जिला बस्तर जगदलपुर में परियोजना समन्वयक एवं क्षेत्रीय कार्यकर्ता पदों पर वेकेंसी

Important Update For Karyalay Collector Bastar Recruitment 2022

भर्ती की जानकारी (Vacancy Detail)

Karyalay Collector Bastar Recruitment : जिला स्तर पर तथा चिन्हित अनुभाग स्तर पर वन अधिकार प्रकोष्ठ में क्रमश: जिला परियोजना समन्वयक एवं क्षेत्रीय कार्यकर्ता की नियुक्ति किये जाने हेतु विज्ञापन प्रसारित की गई थी। जिसमें आंशिक संशोधन करते हुये दिनांक 21.11.2022 तक आवेदन आमंत्रित की जाती है। पूर्व में प्राप्त आवेदनो में से पात्र पाये गये आवेदकों को पुनः आवेदन की आवश्यकता नहीं है। यह पद अशासकीय एवं पूर्णतः अस्थायी होंगे एवं निर्धारित एवं नियत की गई अवधि के अतंर्गत सीमित होंगे। 




विवरण निम्नानुसार है

पदों के नाम (Name of Posts) –

  • जिला परियोजना समन्वयक
  • क्षेत्रीय कार्यकर्ता

पदों की संख्या – 03 पद

भर्ती संबन्धित महत्वपूर्ण तिथि (Important Dates)

  • आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि --01/11/2022
  • आवेदन करने की अंतिम तिथि --21-11-2022


योग्यता (Qualification)


किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से द्वितीय श्रेणी में स्नातक उपाधि धारक हो। कम्प्यूटर का सामान्य ज्ञान होना चाहिए।


पात्रता की शर्ते (Selection Process) –


1. छत्तीसगढ़ राज्य में कार्यरत किसी शासकीय अथवा पंजीकृत अशासकीय संस्था का अनुभव प्रमाणपत्र संलग्न करते हैं तो उक्त अभ्यर्थी को प्राथमिकता दी जावेगी।

2. आवेदक छत्तीसगढ़ राज्य का मूल निवासी होना चाहिए, इस हेतु प्रमाणपत्र संलग्न करना होगा। जनजातीय परंपराओं, रीतिरिवाजों, संस्कृति की सामान्य जानकारी होनी चाहिए।

अन्य योग्यता आवेदक छ.ग. राज्य का मूल निवासी हो ।आवेदक का छत्तीसगढ़ राज्य के रोजगार कार्यालय में जीवित पंजीयन होना आवश्यक है।

आयु सीमा (Age Detail)

  • आवेदक की न्यूनतम आयु 18 Year
  • आवेदक की अधिकतम आयु 40 Year
अधिकतम आयु 01 जनवरी 2022 की स्थिति में


 अन्य आवश्यक दिशा निर्देश

  • आवेदन पत्र के परीक्षण उपरांत सही पाये गये आवेदन पत्र के आधार पर पात्रता रखने वाले आवेदकों को संबंधित जिला मुख्यालय में साक्षात्कार हेतु आमंत्रित किया जायेगा।
  •  आवेदक को साक्षात्कार हेतु आने-जाने का व्यय स्वयं वहन करना होगा।
  • साक्षात्कार के समय शैक्षणिक तथा अनुभव संबंधी मूल प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा।
  •  परीक्षण के उपरांत पात्र पाये गये आवेदकों को साक्षात्कार के लिये आमंत्रित किया जोयगा तथा साक्षात्कार की निर्धारित तिथि से दूरभाष/ईमेल पर अवगत कराया जायेगा।
  • साक्षात्कार हेतु जिला कलेक्टर/अध्यक्ष डीएलसी द्वारा जिला स्तर पर समिति का गठन किया जायेगा।
  •  निर्धारित तिथि पर साक्षात्कार समिति द्वारा प्रत्येक पात्र आवेदक का साक्षात्कार लिया जायेगा।
  • साक्षात्कार समिति में मुख्यालय स्तर से विशेषज्ञों को भी आमंत्रति किया जा सकेगा।
  • साक्षात्कार में प्राप्त अंकों के मेरिट के आधार सफल अभ्यार्थियों की पदस्थापना की जायेगी। 
  • सफल प्रशक्षार्थियों द्वारा 15 दिवस में ज्वाइनिंग देनी होगी अन्यथा ज्वाईन न करने की दशा में प्रतीक्षा सूची से अभ्यर्थी को अवसर दिया जायेगा। इस संबंध में सक्षम प्राधिकारी (जिला कलेक्टर) का निर्णय अंतिम होगा।
  • पदस्थापना जिला स्तर पर सक्षम प्राधिकारी (जिला कलेक्टर) द्वारा की जायेगी। इस संबंध में सक्षम प्राधिकारी का निर्णय अंतिम होगा।



वेतनमान (Karyalay Collector Bastar Recruitment Salary Details) –


  • जिला परियोजना समन्वयक – 18,000/-
  • क्षेत्रीय कार्यकर्ता – 15,000/-

आवेदन शुल्क (Application fee) - निःशुल्क 

  • निःशक्तजन / अ.जा./अ.ज.जा./ महिलाएं समस्त वर्ग 0
  • ओ.बी.सी. पुरूष 0
  • अनारक्षित पुरूष 0


आवेदन कैसे करें (How To Apply):- 

 आवेदन निर्धारित प्रपत्र में पूर्ण कर तथा आवश्यक दस्तावेज स्वयं सत्यापित कर दिनांक 21.11.2022 तक संबंधित जिला मुख्यालय के कार्यालय में जमा करेंगे। 

इच्छुक उम्मीदवार नीचे दिये गए विवरण अनुसार अपना आवेदन पत्र निर्धारित प्रारूप में दिनांक दिनांक 21.11.2022 समय सायंकाल 5.00 बजे तक अपने सम्पूर्ण दस्तावेजों के साथ निर्धारित प्रारूप में आवेदन-पत्र पंजीकृत डाक/ स्पीट पोस्ट के माध्यम से कार्यालय के पते पर भेज सकते हैं ।

यदि आपने अभी तक हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन नहीं किया है तो उसे अवश्य ज्वाइन करें व्हाट्सएप ग्रुप पर क्लिक करें और सभी प्रकार के जॉब वैकेंसी का नोटिफिकेशन अपडेट सबसे पहले प्राप्त करें।


आवेदन भर्ती प्रक्रिया से संबन्धित लिंक (Important Link)