Mahasamund Yoga Assistant Bharti 2022
Mahasamund Yoga Assistant Bharti 2022 कार्यालय जिला आयुर्वेद अधिकारी के अधीन योगा वेलनेस सेन्टर महासमुन्द में अधिसूचना जारी की हैं यह महासमुन्द में नौकरी की इच्छा रखने वाले युवाओं के लिए एक सुनहरा अवसर हैं । आयुर्वेद योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा, यूनानी, सिद्ध एवं होम्योपैथी (आयुष) छत्तीसगढ़ द्वारा जिला आयुर्वेद अधिकारी के अधीन योगा वेलनेस सेन्टर महासमुन्द में योग सहायक संविदा के रिक्त पद की पूर्ति हेतु छत्तीसगढ़ के मूल निवासी आठवीं उत्तीर्ण अभ्यर्थी नियुक्ति किये जाने की अनुमति प्रदान की गई है। इस हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किया जाना है। Mahasamund Yoga Assistant Bharti 2022 भर्ती हेतु न्यूनतम अर्हता प्राप्त छत्तीसगढ के स्थानीय मूल निवासी से निर्धारित प्रपत्र में आवेदन पत्र आमंत्रित किए जाते हैभर्ती की जानकारी (Vacancy Detail)
- योग सहायक 01 पद
भर्ती संबन्धित महत्वपूर्ण तिथि (Important Dates)
- आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि 26.09.2022
- आवेदन करने की अंतिम तिथि 21.10.2022
योग्यता (Qualification)
Mahasamund Yoga Assistant Bharti 2022 के लिए शैक्षणिक योग्यता केवल 8वीं पास हैंअन्य योग्यता
- आवेदक छ.ग. राज्य का मूल निवासी हो ।
- आवेदक का छत्तीसगढ़ राज्य के रोजगार कार्यालय में जीवित पंजीयन होना आवश्यक है।
आयु सीमा (Age Detail)
- आवेदक की न्यूनतम आयु 21Year
- आवेदक की अधिकतम आयु 45 Year
महासमुन्द में 8वीं पास पदों पर नौकरी Mahasamund Yoga Assistant bharti 2022 योग सहायक के मुख्य कार्य
- प्रतिदिन योगाभ्यासियों हेतु योगामेट, दरी, इत्यादि की बिछावन, साउंड सिस्टम लगाना ।
- प्रशिक्षण उपरांत सुव्यवस्थित कर संधारित करना ।
- आयुष योगा वेलनेस सेंटर में स्वच्छता की पूर्ण जिम्मेदारी।
- योग चिकित्सक की अनुपस्थिति में केन्द्र की व्यवस्था बनाये रखना।
- समय समय पर योग चिकित्सक एवं अधिकारियों द्वारा दिये गये निर्देशों का पालन करना ।
Mahasamund Yoga Assistant bharti 2022 अन्य आवश्यक दिशा निर्देश
- उक्त पद पर चयन मेरिट के आधार पर किया जावेगा ।
- नियुक्त कर्मचारी की सेवायें "मानव संसाधन नीति- वर्ष 2019" के तहत शासित होगी ।
- मासिक समेकित एक मुश्त संविदा वेतन देय होगा
- संविदा नियुक्ति 01 वर्ष के लिए की जावेगी।
- भारत सरकार की स्वीकृति अनुरूप तथा विभाग की आवश्यकता को दृष्टिगत रखते हुए संविदा कर्मचारी के कार्यो का मूल्यांकन कर नियमानुसार नवीकरण किया जा सकेगा।
- आवेदन करने मात्र पर ही किसी का चयन सुनिश्चित नही होगा।
- मूल प्रमाण पत्रों की जॉच की जावेगी, इसमें सही पाए जाने पर जिला चयन समिति के द्वारा दिये गए शैक्षणिक योग्यता के अंको के आधार पर ही उनके चयन की अग्रिम कार्यवाही की जावेगीं ।
आवेदन शुल्क (Application fee) - निःशुल्क
- निःशक्तजन / अ.जा./अ.ज.जा./ महिलाएं समस्त वर्ग 0
- ओ.बी.सी. पुरूष 0
- अनारक्षित पुरूष 0
महत्वपूर्ण दस्तावेज (Important Documents)
- आधार कार्ड।
- पासपोर्ट साइज रंगीन फोटोग्राफ ( हॉल ही का )
- मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी ( आवश्यक होने पर )
- 5वीं / 8वीं / 10वीं / 12वीं की अंकसूची ( जन्म तिथि सत्यापन हेतु )
- जाति प्रमाण पत्र (सक्षम अधिकारी द्वारा जारी)
- मूल निवास प्रमाण पत्र (सक्षम अधिकारी द्वारा जारी)
- अगर उम्मीदवार विकलांग है तो ( विकलांगता प्रमाण पत्र )
- अनुभव प्रमाण पत्र (यदि हो तो)
आवेदन कैसे करें (How To Apply):- Mahasamund Yoga Assistant Bharti 2022 के इच्छुक उम्मीदवार नीचे दिये गए विवरण अनुसार अपना आवेदन पत्र निर्धारित प्रारूप में दिनांक दिनांक 21.10.2022 समय सायंकाल 5.00 बजे तक अपने सम्पूर्ण दस्तावेजों के साथ निर्धारित प्रारूप में आवेदन-पत्र पंजीकृत डाक/ स्पीट पोस्ट के माध्यम से कार्यालय जिला आयुर्वेद अधिकारी महासमुन्द शासकीय यूनानी औषधालय भवन, वार्ड नं. 26, (डी. जे. बंगला के पास ) क्लब पारा महासमुन्द, छत्तीसगढ़ के पते पर भेज सकते हैं ।
यदि आपने अभी तक हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन नहीं किया है तो उसे अवश्य ज्वाइन करें व्हाट्सएप ग्रुप पर क्लिक करें और सभी प्रकार के जॉब वैकेंसी का नोटिफिकेशन अपडेट सबसे पहले प्राप्त करें।
आवेदन भर्ती प्रक्रिया से संबन्धित लिंक (Important Link)
- Apply Link Click Here
- Official Notification Click Here
- Official Website Click Here
- छत्तीसगढ़ का Job देखे Click Here
- Central Government Job Click Here