महिला एवं बाल विकास विभाग जिला सुकमा में विभिन्न पदों की भर्ती के लिए walk_in का आयोजन

कार्यालय जिला कार्यक्रम अधिकारी
महिला एवं बाल विकास विभाग जिला सुकमा (छ०ग० )


"वॉक इन इंटरव्यू हेतु विज्ञापन" "मुख्यमंत्री पोषन केन्द्र में सेवा प्रदाता के रूप में कार्य करने हेतु पात्र आवेदकों के लिए सूचना

मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान अंतर्गत जिले के गंभीर कुपोषित बच्चों को पोषण पुनर्वास केन्द्रों से लाभांवित किया जा रहा है। जिला प्रशासन के सहयोग से "पोषण केन्द्र" की स्थापना गई है सुपोषण केन्द्र" में कुपोषित बच्चों के देखभाल दैनिक कार्यों के निवर्हन एवं अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं के लिए व्यक्तिगत सेवा प्रदाताओं की नियुक्ति एक वर्ष तक के लिए किया जाना है। इस हेतु पात्र आवेदकों (व्यक्तिगत सेवा प्रदाताओं) की नीचे उल्लेखित कार्यों/पदों के लिए Walk In के माध्यम से की कार्यवाही की जावेगी। 

Walk In Interview की तिथि
आवेदक दिनांक 02.11.2022 को प्रात: 10:30 बजे 

Walk In Interview की तिथि
क्रमांक 43 महिला एवं बाल विकास विभाग कलेक्टर परिसर, कुम्हारपारा

 जिला सुकमा में स्वयं उपस्थित डोर अपना पंजीयन कराते हुए आवेदन प्रस्तुत करने

उम्र सीमा- 18 से 35 वर्ष

वेतन - 9000/

उपरोपदों के लिए शैक्षणिक योग्यता निम्नानुसार होगी : 

No. POST NAME 


1 Staff Nurse
Bsc. Nursing OR GNM Course Passed & Live Registration in Chhattisgarh Nursing Registration Council.

2 Peon/Cleanar  
08 Th Passed •