जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, गरियाबंद द्वारा 21 अक्टूबर 2022 दिन शुक्रवार को प्रातः 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक कार्यालय परिसर में निःशुल्क प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जायेगा। जिसमें निजी प्रतिष्ठानों प्रगति होम केयर प्रा.लि. रायपुर एवं एल.आई.सी. विकास अधिकारी महासमुंद से प्राप्त नर्स के 10, केयर टेकर के 30, ग्रामीण वृत्तिक अभिकर्ता एवं अभिकर्ता सामान्य के 15-15 कुल 70 रिक्त पदों पर भर्ती की कार्यवाही की जायेगी।
निजी प्रतिष्ठानों में रोजगार के इच्छुक एवं ए.ए.एम/जी.एन.एम, 8वी, 10वीं, 12वी आदि योग्यता रखने वाले छ.ग. के निवासी आवेदक अपने दो पासपोर्ट साइज फोटो एवं समस्त शैक्षणिक योग्यता संबंधी अंकसूची/प्रमाण पत्र की मूल प्रति एवं छायाप्रति के साथ जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र गरियाबंद में निर्धारित तिथि एवं समय पर उपस्थित होकर निःशुल्क प्लेसमेंट कैम्प का लाभ उठायें। प्लेसमेंट कैंप के संबंध में कार्यालय दूरभाष क्रमांक +91-07706-241269, मो.नं. +91-9329559607, +91-8963970727 में संपर्क कर सकते है।
महत्वपूर्ण दस्तावेज (Important Documents)
- आधार कार्ड।
- पासपोर्ट साइज रंगीन फोटोग्राफ ( हॉल ही का )
- मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी ( आवश्यक होने पर )
- 5वीं / 8वीं / 10वीं / 12वीं की अंकसूची ( जन्म तिथि सत्यापन हेतु )
- जाति प्रमाण पत्र (सक्षम अधिकारी द्वारा जारी)
- मूल निवास प्रमाण पत्र (सक्षम अधिकारी द्वारा जारी)
- अगर उम्मीदवार विकलांग है तो ( विकलांगता प्रमाण पत्र )
- अनुभव प्रमाण पत्र (यदि हो तो)
यदि आपने अभी तक हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन नहीं किया है तो उसे अवश्य ज्वाइन करें व्हाट्सएप ग्रुप पर क्लिक करें और सभी प्रकार के जॉब वैकेंसी का नोटिफिकेशन अपडेट सबसे पहले प्राप्त करें।