कार्यालय प्राचार्य , शासकीय पॉलीटेक्निक, बिलासपुर द्वारा शासकीय पॉलीटेक्निक बिलासपुर, कोनी बिलासपुर में संचालित त्रिवर्षय डिप्लोमा पाठ्यक्रम हेतु अंशकालीन व्याख्याता के रिक्त पदों के विरूद्ध विषम सेमेस्टर, सत्र 2022-23 में अध्यापन कार्य के लिये अंशकालीन व्याख्याता के रूप में कार्य करने हेतु इच्छुक उम्मीदवारों को walk in interview (साक्षात्कार) के लिये आमंत्रित किया जाता है। इच्छुक उम्मीदवार दिनांक 02,/11/ 2022 को संमय प्रातः 11:00 बजे अपने बायोडाटा, मूल दस्तावेजों एवं एक सेट छायाप्रतियों के साथ शासकीय पॉलीटेक्निक बिलासपुर में उपस्थित हो सकते हैं।
भर्ती की जानकारी (Vacancy Detail)
- अंशकालीन व्याख्याता हेतु पदों का विवरण
- रसायन इंजीनियरिंग -०१ पद
- माइनिंग इंजीनियरिंग -०१ पद
भर्ती संबन्धित महत्वपूर्ण तिथि (Important Dates)
- walk in interview (साक्षात्कार) करने की तिथि --02/11/2022
योग्यता (Qualification)
रसायन इंजीनियरिंग शाखा - प्रथम श्रेणी में स्नातकोत्तर उपाधि अथवा समकक्षमार्डनिंग इंजीनियरिंग -मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्था से संबंधित शाखा में प्रथम श्रेणी में स्नातक/ स्नातकोत्तर (कोई एक डिग्री प्रथम श्रेणी में अनिवार्य)
Part Time Lecturer Recruitment GPB 2022 अन्य आवश्यक दिशा निर्देश
- अंशकालीन व्याख्याता का पद पूर्णतः अस्थायी है। उपरोक्त सारिणी में पदों की संख्या
- संस्था के आवश्यकतानुसार परिवर्तनीय होगी। आवेदन किये गये अभ्यर्थियों का चयन मेरिट के आए
- पर संक्षिप्तीकरण कर इंटरव्यू के द्वारा किया जायेगा। यह नियुक्ति अंशकालीन व्याख्याता की सेवा एवं
- शर्तों कं आधार पर की जायेगी। चयनित उम्मीदवारों को प्रति कालखंड रू. 300,//- (रूपये तीन सौ)
- की दर से पारिश्रमिक भुगतान किया जावेगा जिसकी अधिकतम सीमा रू. 24,000 प्रतिमाह होगी ।
- (शासन द्वारा मानदेय दर में परिवर्तन समयानुसार मान्य होंगे
आवेदन शुल्क (Application fee) - निःशुल्क
- निःशक्तजन / अ.जा./अ.ज.जा./ महिलाएं समस्त वर्ग 0
- ओ.बी.सी. पुरूष 0
- अनारक्षित पुरूष 0
आवेदन भर्ती प्रक्रिया से संबन्धित लिंक (Important Link)
- Apply Link Click Here (Start From 01/11/2022 )
- Official Notification Click Here
- Official Website Click Here
- छत्तीसगढ़ का Job देखे Click Here
- Central Government Job Click Here